इटावा औरैया, जून 9 -- आपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को सबक सिखाते हुये दांच खटटे करने वाले बीएसएफ के वीर हवलदार बृजमोहन सिंह यादव का रविवार को इटावा आने पर रेलवे स्टेशन पर जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। जैसे ही बृजमोहन सिंह प्लेटफॉर्म पर उतरे पूरा स्टेशन भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से गूंज उठा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में हवलदार बृजमोहन यादव ने साहस और रणनीति से दुश्मनों के कई बंकरों को तबाह किया था। वह सौरिख कन्नौज के रहने वाले हैं और यहां स्टेशन पर ट्रेन से आने के बाद सौरिख के लिये रवाना हो गये। उन्होंने स्टेशन पर बताया कि ऑपरेशन के दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में एक ग्रेनेड उनकी टुकड़ी के बीच आ गिरा। इस हमले में तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए जबकि कई घायल हो गए थे। हवलदार बृ...