इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- पुलिस नगला बरी निवासी सचिन यादव के खिलाफ एक युवती की आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पीड़िता का पति के मोबाइल पर फोटो भेजकर वायरल कर दिया। पीड़िता व उसके भाई को नगला बरी तिराहे पर रोककर आरोपी ने गाली-गलौज की और हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना वैदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...