इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। सरकार की तमाम योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी है लेकिन आधार कार्ड में संशोधन कराना भी बेहद कठिन है। इसके लिए लोगों को डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लम्बी लाइन में लगकर धक्के खाने पड़ते हैं। उसके बाद ही कहीं आधार में संशोधन की प्रक्रिया शुरु होती है, तब उन्हे बायोमेट्रिक के लिए एक महीने बाद की तारीख मिलती है और इस तारीख पर बायोमेट्रिक हो जाए यह भी निश्चित नही है। इसके अव्यवस्था के चलते बच्चे बुजुर्ग और दिव्यांग सभी परेशान होते हैं। राशन कार्ड की ईकेवाईसी में भी परेशानी है। छात्रवृत्ति आवेदन में भी आधार की त्रुटि परेशान कर रही है। इन दिनों स्थिति यह है कि प्रधान डाकघर में आधार कार्ड में संशोधन का कार्य किया जाता है। इसके लिए पहले एक फॉर्म भरवाया जाता है और इस फार्म पर एक महीने बाद आने की तारीख ...