इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए इस घटना में मृत लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई और शोकसभा करके दो मिनट का मौन रखा गया। यहां सनातन धर्म इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी की नेता सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि हिन्दू इस घटना से आहत है। आतंकवादियों ने कार्यरतापूर्ण कार्य किया गया है। मृतकों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हिंदू भाइयों से अपील की है कि इस दुख में धैर्य बनाए रखें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अपने स्तर से जवाब देने का काम करेंगे। ऐसा विश्वास है, इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शोकसभा में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता...