इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- नगला कले में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग से जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। लखना चौकी क्षेत्र के ग्राम नगला कले में रविवार की सुबह साढ़े दस बजे दो भाइयों बलराम दुबे व श्याम दुबे के पांच बीघा गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगी देखकर ग्रामीण बुझाने दौड़ पड़े। लोगों ने आग लगने की सूचना लखना चौकी पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। खेत में कटे पड़े गेहूं की कई गट्ठरों को ग्रामीणों ने मिलकर हटवाया। दमकल की टीम के साथ समरसेविल चलाकर आग को बुझाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...