इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- आठ दिन पहले घर मे खाना बनाते आग से झुलसी किशोरी ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। गांव नगला फुंदी के रहने वाले अमर सिंह की 17 वर्षीय बेटी तनु 21 नवंबर की शाम घर में खाना बना रही थी। तभी अलमारी पर रखी डीजल की कट्टी गिरने से किशोरी आग की चपेट में आ गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिजन दौड़कर पहुंचे और शरीर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन जबतक आग बुझाई गई तब तक किशोरी बुरी तरह झुलस चुकी थी। झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आठ दिन से जिंदगी और मौत से लड़ रही तनु ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। मृतिका दो भाई दो बहनें थीं। बेटी के मौत के बाद मां फूलमाला समेत परिजनों का रोरोकर बुरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...