इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- जसवंतनगर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक खतरनाक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक युवक बाइक से स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक साइलेंसर में आग लगाकर सड़क पर बाइक दौड़ा रहा है, जिससे आग की तेज लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर कर रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम रील के माध्यम से अपलोड किया गया था। मामला सामने आने के बाद जसवंतनगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और कार्रवाई की। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि स्टंट करने के वीडियो को संज्ञान में ले...