इटावा औरैया, जून 26 -- बसरेहर (इटावा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 103 मुहाटी के पास शुक्रवार को तड़के स्लीपर बस हादसा की शिकार हो गई। ये बस मधुबनी से सवारी लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसे में एक विदेशी महिला नेपाल की शहीना खातून और दरभंगा बिहार निवासी की मौत हो गई। 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी पर यूपीडा और पुलिस ने पहुंच करके घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक नेपाल की रहने वाली महिला की मौत हो चुकी। घायलों को आनन फानन में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर डीएम व एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। ये हुए घायल 1. राम प्रवेश पुत्र शिवफल निवासी वुरहारी थाना परिहार सीतामढी उम्र 38 वर्ष 02. दीपेश पुत्र भ्रम सिंह निवासी ग्राम श्रीफर थाना कजरा नेपाल जिला सिरा उम्र 32 वर्ष 03 अक्षय कुमार पुत...