इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शहर इकाई की बैठक शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पुरबिया टोला तलैया मैदान पर हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से भीषण गर्मी में अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए पुख्ता कदम उठाने की मांग की। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि अग्निशमन कानून को सरल बनाया जाए जिससे व्यापारी आसानी से उसकी एनओसी ले सके, साथ ही नगर में बंद पड़े पानी के हाइड्रेट पॉइंट को चालू किये जाएं। शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग की कम और हाई वोल्टेज की समस्या से शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है, इसके लिए बिजली विभाग पूर्णतः दोषी है, जिससे सबसे अधिक आगजनी जैसी घटनाये होती है और फायर ब्रिगेड विभाग आग बुझाने का पैसा व्यापारियों से लेता है, एक तरफ व्यापारी का नुक़सान भी होता है और उसे...