इटावा औरैया, मई 12 -- विश्व को शांति का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की जयंती श्रद्धा भाव के साथ धूमधाम से बौद्ध धम्म उपासक व उपासिकाओं ने मनायी।इस अवसर पर बौद्ध विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज फेन्ड्स कालोनी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों के भ्रमण के बाद नुमाइश पंडाल के निकट बुद्ध पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल थी इस बार यात्रा का आकर्षण 84 मीटर लंबा पंचशील ध्वज था।शहर में जगह-जगह पुष्प बरसा कर शोभा यात्रा का स्वागत भी किया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी से शुरू हुई शोभा यात्रा का शुभारंभ भन्ते उपनद नन्द ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य,सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, सर्वेश शाक्य,संजीव कुमार सैनी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी,विक्रम बौद्ध म...