इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- बसपा तथा भीमराव आंबेडकर समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब जयंती सप्ताह के तहत रविवार को आकर्षक झांकियों के भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चिलचिलाती धूप के बावजूद पुरुषों के साथमहिलाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।शोभायात्रा नगर पंचायत कार्यालय से शुरू की गई जो माता देवी नगर, नहर बाजार, महेश्वरी मोहाल, सदर बाजार, सब्जी मंडी, बाईपास तिराहे होते हुए पचपेड़ा में आंबेडकर पार्क पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बाबा साहब के अलावा, भगवान बुद्ध, गुरुनानक जी, महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास, कांशीराम जी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी बलबीर सिंह व जिला प्रभारी अमरचंद्र दोहरे ने फीता काटकर किया। जिला प्रभारी जितेन्द्र बौद्ध, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जाटव, कमलेश अंबेडकर, ...