इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- इटावा, संवाददाता। सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई चौराहा के पास मट्टिी से भरा एक डंपर पकड़ लिया। कार्रवाई होते ही पूरे इकदिल के मुसावली गांव में हड़कंप मच गया। अवैध मट्टिी खनन का खेल लंबे समय से इलाके में चल रहा था, लेकिन पहली बार इस तरह की कड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। सोमवार रात आईटीआई चौराहा पर वाहन चेकिंग में लगी पुलिस को एक संदग्धि डंपर तेज रफ्तार से शहर की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकवाकर जांच शुरू की। पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वह इकदिल क्षेत्र के मुसावली गांव में हो रहे अवैध मट्टिी खनन से मट्टिी भरकर सिविल लाइन इलाके में डालने जा रहा था। डंपर से न तो खनन की वैध रसीद मिली और न ही किसी प्रकार का परिवहन प्रपत्र। डंपर ड्राइव...