इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को ब्राह्मण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण दुबे के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने कचहरी परिसर में धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । महासभा का कहना है कि जल्द ही अभद्र टिप्पणी करने वाले वाले अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे देश में आंदोलन शुरू किया जाएगा। 23 नवंबर को भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान आईएएस संतोष वर्मा ने एक टिप्पणी की थी। नारेबाजी करते हुये दिये गये ज्ञापन में टिप्पणी की निंदा की गई और आईएएस पर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही लिखा कि अगर...