इटावा औरैया, मई 24 -- बुधवार देर रात आंधी ने भरथना क्षेत्र में काफी तबाही मचाई। सड़कों किनारे लगे अधिकांश होर्डिग्स गिर गए। किसानों के खेतों पर लगे सोलर पैनल सिस्टम उखड़ कर दूर खेतों में पड़े में मिले जबकि काफी संख्या में बिजली खंभा टूट गए जिससे आपूर्ति प्रभावित है। क्षेत्र के गांव नगला खरगजीत के वृद्ध रामौतार ने बताया कि आंधी से खेत पर लगा तीन एचपी का सोलर सिस्टम क्षतिग्रस्त होकर खेत में टूटा मिला। इसी गांव के कमलेश कुमार ने बताया कि आंधी से घर में पड़ी टीन उड़ गई और कई पेड़ टूट गए। एक घंटे से अधिक देर तक चली आंधी से जनजीवन बुरी तरह लड़खड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...