इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक वृद्ध के चचेरे भाई, जो वन दरोगा थे, उनकी भी बीमारी के चलते आगरा में मौत हो गई थी। दोनों भाइयों की मौत की सूचना एक साथ घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मोहल्ला मकसूदपुरा निवासी 60 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र राम नारायण शनिवार रात घर से बाहर निकले थे। देर रात वापस न पहुंचने पर परिजनों को चिंता सताने लगी, लेकिन उन्होंने यह सोचकर कोई कदम नहीं उठाया कि शायद वे किसी रिश्तेदार या परिचित के यहां रुक गए हों। रविवार सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि इकदिल पिलखर नहर के पास हाईवे किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा ...