इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- कस्बा बकेवर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में सोमवार को भी दोपहर के बाद इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गैरहाजिर थे। अंगूठा कटने से घायल आये मरीज को स्टाफ़नर्स व वार्डबॉय ने उपचार दिया। कस्बा बकेवर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में डॉक्टर का टोटा मरीजों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ। सोमवार को इमरजेंसी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहा। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक की इमरजेंसी में जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी वह ड्यूटी पर ही नहीं आए। शाम करीब साढ़े छह बजे गोपाल दुबे अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए आया। डॉक्टर के न होने से ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स व वार्डबॉय ने उसका इलाज किया। सूचना मिलने पर कार्यवाहक सीएमएस वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ संदीप गुलाटी आवास से तत्काल अस्पताल पहुंच गए। डॉ. गुलाटी ने बताया इमर...