इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- 50 शैया अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंची पूर्व विधायक को चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। सीएमएस को फोन करने पर सीएमएस ने आवास से आनन फानन में अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक को इलाज दिया। डिस्पेंसरी की चाबी न मिलने पर ताला तोड़कर विधायक को दवाई मिल सकी। अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत सावित्री कठेरिया ने ही विधायक रहते करायी थी। पूर्व विधायक ने मामले की स्वास्थ्य विभाग उच्चाधिकरियों से शिकायत करने की बात कही। पूर्व विधायक का भाजपा सावित्री कठेरिया गुरुवार को लखना में आयोजित क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के एसआईआर से सम्बंधित कार्यक्रम से बकेवर आ रही थीं। तभी अचानक तबियत बिगड़ने पर विधायक बकेवर लखना रोडपर रास्ते में स्थित बकेवर स्थित 50 शैय्या में इलाज के लिये शाम.4.45 बजे पहुंचीं। वहां कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। सीएमएस ...