इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजी डा. पवन कुमार अरुण ने रविवार की रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हृदय रोगियों के लिए शुरू किए गए स्टीमी प्रोग्राम की तैयारी और महिला अस्पताल के एसएनसीयू की व्यवस्थाओं को देखना था।पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी में स्टीमी प्रोग्राम की जहां आधी अधूरी तैयारी और शौचालय में गंदगी देख उन्होंने काफी नाराजगी जताई । जब कि सीएनसीयू में जो कमियां थी उन्हें सुधारने के भी निर्देश दिए। जिन अस्पतालों में कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है वहां पर आने वाले हृदय रोगियों को उचित इलाज मिल सके इसके लिए सरकार ने एक स्टीमी प्रोग्राम शुरू किया है । इस प्रोग्राम में सैफई मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। अगर कोई हृदय रोगी ...