इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- रजबहा पर अस्थाई पुल पर बस के फंसने पर मार्ग जाम हो गया। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए, दो घंटे में जेसीबी आने पर बस निकाली गई तब आवागमन शुरू हुआ। ऊसराहार भरथना मार्ग पर सोमवार सुबह समथर बंबा चौराहे पर अस्थायी रुप से वाहनों के लिए बनाया गया पुल पानी आने पर मिट्टी में नमी होने से वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया। एक सप्ताह पहले बासक रजबहा पर बने सकरे पुल को तोड़ कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया आवागमन सुचारु रुप से चलता रहे जिसके लिए निर्माण इकाई ने ढोल व मिट्टी डाल कर अस्थायी पुल बना दिया। रविवार रात इस रजबहा में पानी छोडे़ जाने से मिट्टी में नमी आ गई जिससे भरथना से ऊसराहार जा रही निजी बस पुल में फंस गई जिससे वहां से छोटे वाहन भी नहीं निकल सके करीब दो घंटे बाद जेसीबी मशीन के आने पर बस को निकाला जा सक...