इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत महामई और नागरी की सीमा में बसे ग्राम असरोही और नगला धोबी में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। लगातार बढ़ते जलभराव और प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर जल निकासी के स्थायी समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से चली आ रही यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचोंबीच स्थित तालाब में पहले पानी एकत्र होकर सिरसा नदी की ओर बह जाता था। कुछ बुजुर्गों ने बताया कि तालाब से निकलने वाला नाला खेतों के मध्य बनी चकरोड़ पर बना था, जिससे जलभराव नहीं होता था। नाला बंद होने और जल निकासी व्यवस्था बिगड़ने से बारिश न होने के बावजूद गली-मोहल्लों में गंदा पानी भरा रहता है। कई घरों में पानी घुसने से...