इटावा औरैया, जनवरी 15 -- पुलिस ने बुधवार रात ग्राम मल्हूपुर के पास भोगनीपुर गंगनहर से निकली सिल्ट का अवैध परिवहन करते हुए सिल्ट से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा, जबकि चालक पुलिस को देखते ही मौके से भाग गया। थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि नहर से निकली सिल्ट को बिना अनुमति ट्रैक्टर में भरकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी की और ट्रैक्टर को मौके पर ही कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश की गई, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि सिल्ट का खनन और परिवहन बिना वैध अनुमति के किया जा रहा था। ट्रैक्टर को सीज कर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...