इटावा औरैया, जनवरी 15 -- कस्बा में ऑटो चालकों से हो रही कथित अवैध वसूली से परेशान होकर गुरूवार को 24 से अधिक ऑटो चालक एकजुट थाना पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक को सामूहिक रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। चालकों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका से जुड़े कुछ कर्मचारी व ठेकेदार उनसे तय शुल्क से अधिक पैसा जबरन वसूल रहे हैं, जिससे उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है। ऑटो चालक राहुल, विष्णुकांत, गुडडू, मिंटू, जय, धीरेन्द्र, शुभम, सुनील सहित अन्य चालकों ने बताया कि वे सवारी ढोकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन उनसे प्रतिदिन 20 से 25 रुपये तक की पर्ची कटवाई जा रही है। जबकि पालिका से निर्धारित शुल्क इससे काफी कम है। इसके बावजूद ठेकेदार मनमानी दरों पर वसूली कर रहे हैं। चालकों का आरोप है कि जब वे इस अवैध वसूली का विरोध करते हैं तो ठेकेदार ...