इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- बलरई में वन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से की जा रही लकड़ी कटान की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस हरकत में आ गए। शुक्रवार की रात में वन दरोगा सचिन कुमार के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लकड़ी से लदे लोडर को कब्जे में लिया। इसके अलावा ब्रह्माणी देवी मंदिर के पीछे काटकर रखी गई लगभग 20 क्विंटल लकड़ी के ढेर को भी जब्त किया गया। जब्त की गई लकड़ी और वाहन को वन विभाग कार्यालय के परिसर में लाकर रखा गया है। जांच के बाद संबंधितों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...