इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- दीवाली से पहले अवैध आतिशबाजी और पटाखों की बिक्री रोकने के लिए चौबिया पुलिस ने रविवार रात लोकपुरा बीना मार्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के पटाखों के कार्टून और डिब्बे बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी बीना का रहने वाला शमसुद्दीन है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पटाखों का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने सभी अवैध पटाखों को कब्जे में लेकर सील कर दिया। इस कार्रवाई के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...