इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला दीप गांव में पिछले कई दिनों से चल रहे मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई की गई। लगातार मिल रही शिकायतों और सूचनाओं के बाद खनन विभाग और वैदपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5 बजे मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में लगे एक डंपर और एक जेसीबी को सीज कर दिया गया। खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पाया कि नियमों को ताक पर रखकर लंबे समय से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था, बल्कि क्षेत्र में अव्यवस्था और पर्यावरणीय क्षति की स्थिति भी बन रही थी। कार्रवाई के दौरान खनन कराने वाला भूरे सिंह निवासी संत नगर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक...