इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- बढ़पुरा में चंबल पुल के पास गुरुवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में अवैध खनन करते चार ट्रक पकड़े गए। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया कि ये ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे। मौके पर पहुंची टीम ने सभी चारों ट्रकों को सीज कर लिया और संबंधित अधिकारियों ने इन पर कुल लगभग ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर विनोद पुत्र जिलेदार सिंह निवासी ग्राम डीडी थाना कोतवाली देहात भिंड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...