इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- बढ़पुरा थाना पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए सख्ती तेज कर दी है। चंबल पुल पिकेट और उदी मोड़ चौराहे पर बड़े चेतावनी होर्डिंग लगाकर बिना नंबर प्लेट, अनधिकृत व ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही 50 मीटर के भीतर वाहन खड़ा करने, सवारी बैठाने या उतारने पर भी रोक लगाई गई है। नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक केके. मिश्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुधारने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ये कदम उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...