इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- महोत्सव पंडाल में आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेज इटावा फ्रेशर प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मिस्टर इटावा सौम्य तथा मिसेस इटावा का ख़िताब अर्शिता यादव ने अपने नाम किया। आयोजित सम्मान समारोह में मिस्टर इटावा रहे सौम्य जबकि द्वितीय स्थान पर समय व तृतीय तौफीक को सम्मानित किया गया। मिस इटावा का खिताब अपने नाम करने वाली अर्शिता यादव व द्वितीय रितिका व तृतीय सेजल को भी ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ मिसेज इटावा सीमा व द्वितीय स्थान पर भावना तृतीय स्थान कशिश ने प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता के अन्य वर्ग में मिस्टर परफेक्ट सैम, स्टार आफ द नाईट आशिफ जबकि महिला श्रृंखला में साइन आफ नाइट अर्चना सिंह, स्टार आफ द नाईट दीपशिखा व मिस परफेक्ट दिव्या को सम्मानित किया गया। निर्णायक द...