इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- अमृत भारत एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात बिना टिकट सफर कर रहे यात्री और पैंट्री कार वेंडर के बीच बिवाद मारपीट में बदल गया। बिवाद इतना बढ गया कि यात्री ने किसी मूर्ति से वेंडर के सिर पर बार कर दिया जिससे वह लहू लुहान हो गया। ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोका गया और घायल वेंडर का जिला अस्पताल में इलाज भी कराया गया वही जीआरपी ने यात्री को भी हिरासत में लिया है । नई दिल्ली से पटना राजेंद्र नगर जा रही गाड़ी संख्या 22362अमृत भारत एक्सप्रेस के डी-5 कोच में यात्री नरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नगला फतेला थाना सासनी जिला हाथरस का खाने के रुपये कम-ज़्यादा करने को लेकर ट्रेन के पैंट्रीकार के वेंडर अजय शर्मा निवासी गोरमी, जिला भिंड मध्य प्रदेश के बीच कहा सुनी हो गई थी।इसके बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया इसी बीच यात्री नरेंद्र सिंह ठाकुर...