इटावा औरैया, जुलाई 22 -- मंगलवार की दोपहर 2 बजे अमरनाथ यात्रा के लिए 10 सदस्यीय जत्था रवाना हुआ है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का कस्बा बसरेहर वासियों ने स्वागत किया तो इसी क्रम में सर्राफा एसोसिएशन के जिला प्रभारी रविकांत मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनकर उनका मुंह मीठा कराया। कस्बा से इस वर्ष के पहले अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना होने के कारण कस्बा वासियों ने उन्हें अमरनाथ यात्रा पर जाने की बधाई दी तो वही उनकी यात्रा मंगलमय हो इसकी ईश्वर से कामना की इस मौके पर कई क्षेत्रवासी एवं दुकानदार भाइयों ने भगवान अमरनाथ के चरणों में अपनी भेंट भी उन्हें जो श्रद्धालु उनकी भेंट को भगवान अमरनाथ के चरणों में अर्पित करेंगे। सभी तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेन में सवार होकर यात्रा के लिए रवा...