इटावा औरैया, मई 31 -- अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग जीआईसी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नारी तू नारायणी विषय पर भाषण प्रतियोगिता में अभ्युदय कोचिंग की छात्राओं साक्षी, आरती, दीपक,सोनिया पाल, प्रज्ञा, अवंतिका,साक्षी चेतन, वैष्णवी पटेल,शिवानी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार शशि ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर हम सभी के लिए खासकर भारत की नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में अनुकरणीय है। इस अवसर पर डॉ पीयूष दीक्षित व रवींद्र कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...