इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट को लेकर सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने से शुरू हुआ विवाद में एक पुलिसकर्मी पर हमला हो गया। 13 नवंबर की देर रात का थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह पर चार भाइयों ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कांस्टेबल रविन्द्र सिंह मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र के महुवन गांव के निवासी हैं और 1108 पीताम्बरा महायज्ञ ड्यूटी से लौटने के बाद रात करीब 10:30-11:00 बजे के बीच भोजन के लिए रेलवे स्टेशन क्षेत्र पहुंचे थे। भोजन करने के बाद जब वे स्टेशन बजरिया स्थित ठेले पर अंडा राइस लेने गए, तभी वहां मौजूद चार युवक दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर ...