इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- इटावा, संवाददाता अक्टूबर के महीने के आखिरी दिनों में हुई बेमौसम बारिश ने खरीफ की फसल का काफी नुकसान किया है। इससे किसान दुखी हैं। इसके बाद अब फसल बीमा से मुआवजा लेने के लिए भी किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। जिले में करीब 66000 हेक्टेयर में धान की खेती इस साल की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 फीसदी धान की फसल को इस बेमौसम बारिश में नुकसान पहुंचा है। ऐसे में जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है वे मुआवजे के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन मुआवजा मिलना भी कोई आसान काम नहीं है। बीमा करने वाले अब इन किसानों को खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं। बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान का मुआवजा देने के लिए फसल बीमा कराया जाता है, जिसका प्रीमियम किसानों को जमा करना पड़ता है। बीमा तो हो जाता है लेेक...