इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए जिले की ग्राम पंचायतों को 10 करोड़ 88 लाख रुपए की रकम जारी की गई है जिससे कामकाज कराए जाने हैं। अब पंचायत चुनाव ज्यादा दूर नहीं है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस रकम से प्रधान जी ऐसे काम करेंगे जिससे उनकी चुनावी गोटियां भी फिट हो जाए। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को विकास और निर्माण कार्यों के लिए समय-समय पर रकम दी जाती है। पिछले दिनों जिला की 469 ग्राम पंचायत के लिए 10 करोड़ 88 लाख रुपए की रकम जारी की गई है। इसी रकम से कामकाज कराए जाने हैं। यह माना जा रहा है कि ग्राम पंचायत के चुनाव अप्रैल के महीने में कराए जाएंगे। उसमें समय कम है इसलिए अब इस रकम से गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे लेकिन विकास कार्यों को कराए जाने में वोटो का गणित भी देखा जाएगा...