इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब नगर के जनसेवा केंद्र पर बिजली उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही बिल में गड़बड़ी, कनेक्शन सुधार जैसी शिकायतों का निस्तारण भी वहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था को लेकर एसडीओ आनंद पाल सिंह के नेतृत्व में आगरा से आए डिस्कॉम मैनेजर शिवा कपूर और जिला प्रबंधक आकाश सोनी के बीच वार्ता हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा से बिजली बिल काउंटरों पर लगने वाली भीड़ और धक्कामुक्की से लोगों को राहत मिलेगी। नगर के विद्युत खंड कार्यालय से दो लाख से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं, जिनमें से कई उपभोक्ता भीड़भाड़ के कारण नियमित बिल जमा नहीं कर पाते थे। अब उपखंड कार्यालय परिसर और नगर के आराध्य जनसेवा केंद्र पर बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उपभोक्ता बिना किसी अ...