इटावा औरैया, अप्रैल 21 -- नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अफसरों ने अभियान चलाकर 50 हजार के चालान काटे, अतिक्रमण खुद न हटाने पर 22 अप्रैल को बुलडोजर चलाकर हटवाने की चेतावनी दी। सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह एवं अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज के निर्देशन में आगामी मंगलवार, 22 अप्रैल को नगर में भ्रमण कर मुनादी कराकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 22 अप्रैल को कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना व सामान की जब्ती शामिल है। इस दौरान सीओ आयुषी सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती बरती। तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहनों और ओवरलोड टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक चालान किए गए। जिनसे 25 हजार का जुर्माना व...