इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के 54 विद्यालयों ने अभी तक छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जेनरेट नहीं की है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है और इन्हें चेतावनी दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से कहा है कि वे तीन दिन के अंदर छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जेनरेट करें। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपार आईडी का यह कार्य जिले में काफी दिनों से चल रहा है लेकिन अभी तक 54 विद्यालयों में अपार आईडी जेनरेट नहीं हो पाई है। यह अपार आईडी काफी महत्वपूर्ण है और शासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जा रही है। इस अपार आईडी में छात्र का संपूर्ण डिटेल दर्ज किया जाता है। यदि उसे दूसरे विद्यालय में एडमिशन लेना है ...