इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- छिमारा कर्री रोड पर गुरुवार रात अन्ना मवेशी के अचानक सड़क पर आ जाने से हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है। सैफई के मधैयापुरा निवासी 22 वर्षीय रोहित पुत्र कंबोद सिंह गुरुवार रात अपने साथी नगला अजीत निवासी 21 वर्षीय रिंकू पुत्र जगदीश के साथ बाइक से शहर से घर लौट रहा था। जब उनकी बाइक छिमारा कर्री रोड पर रुकैया गांव हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक अन्ना मवेशी आ गया। बाइक सीधा मवेशी से जा भिड़ी और जोरदार टक्कर लगने से दोनों युवक रोड पर गिर पड़े। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रोड से गुजर रहे राहगीरों ने हादसा दे...