इटावा औरैया, जून 15 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गढ़ी जालिम गांव के सामने अन्ना गोवंश को बचाने में एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। कार सवार वृंदावन से जालौन लौट रहे थे। रविवार सुबह जालौन के कुठौंद निवासी 40 वर्षीय राघवेंद्र गुप्ता, 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार व 23 वर्षीय गोपाल गुप्ता वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे। जैसे ही कार गढ़ी जालिम गांव के सामने पहुंची तभी अचानक सड़क पर अन्ना गोवंश आ गया। जिसे बचाने में कार डिवाडर से टकरा गई, हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां उपचारक के बाद परिजन उन्हें अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...