इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता । सरकार के निर्देश के बाद भी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। रात के समय स्वास्थ केंदों पर डॉक्टर मिलते नहीं है और रविवार को आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले में भी डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं। सीएमओ डा. बीके सिंह ने रविवार को दो स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले दोनों डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ ने दिये। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित होते हैं। इन मेलों में आए दिन डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं। सीएमओ डा. बीके सिंह को मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने रविवार को दोपहर 12:20 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैदपुरा का निरीक्षण किया । यहां पर मेला आयोजित हो रहा था और फार्मासिस्ट फिरोज ...