इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम मॉर्डन तहसील के पास करीब साढ़े तीन बजे राजस्थान से कलकत्ता जा रहा मूंगफली की खली से भरा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। एटा निवासी ट्रेलर ड्राइवर शैलेश कुमार ने बताया कि वह अपने क्लीनर अंसार अली के साथ बीकानेर से माल लेकर कलकत्ता जा रहा था। तभी बगल से गुजर रहे एक बाइक सवार ने अचानक ट्रेलर के शीशे पर पत्थर फेंक दिया, जो सीधे शैलेश के चेहरे पर लगा। अचानक हुए हमले से उसका नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रेलर हाईवे पर पलटकर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद दोनों ट्रक में फंस गए। सूचना पर पहुंची एनएचआई की टीम ने दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी रही।

हिंदी...