इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भाऊपुरा के पास सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, टक्कर लगने के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। सोमवार रात करीब दो बजे एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सुल्तानपुर जिले से 40 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में भाऊपुरा के पास पहुंची थी। ड्राइवर बद्री विशाल तिवारी पुत्र पवन कुमार निवासी मुढआ थाना धनपतगंज सुल्तानपुर ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से बस निकालने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान बस का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और...