इटावा औरैया, जनवरी 23 -- क्षेत्र के गांव बीरमपुर में गुरुवार रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में प्लॉट पर स्थित झोपड़ी के बाहर अलाव ताप रही महिला गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार एक मकान से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे के बाद अनियंत्रित कार एक मकान से टकराकर पलट गई। कार सवार युवक भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीरमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय कुंती देवी पत्नी उमेश चंद्र गुरुवार रात करीब नौ बजे मलाजनी-वैदपुरा रोड स्थित अपने घर से लगभग 150 मीटर दूर प्लॉट पर गई थीं। वहां बनी झोपड़ी के बाहर वह अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान तेज रफ...