इटावा औरैया, मई 20 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में अनाथ व असहाय बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा 14 साल तक के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गई। क्षेत्र में गांव कैस्त के प्राइमरी स्कूल में आयोजित उक्त शिविर में बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की, शिविर संयोजक पीएलवी अधिकार मित्र ऋषभ पाठक व कुमारी नीरज ने नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम तथा नालसा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान, नेहा यादव, अल्का यादव, मंजू यादव, संध्या शर्मा, निरंजन सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...