इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसका कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर चयन के बाद राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। इस संबंध में विभाग की ओर से जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसके अनुसार 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक इन पुरस्कारों के लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक जिला स्तरीय समिति आवेदनों का परीक्षण करेगी और पात्र अध्यापकों का चयन करके मंडलीय समित को भेजेगी। 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मंडलीय समिति चयन करके राज्य समिति को भेजेगी और राज्य समिति 26 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच चयन करके ऑनलाइन प्रेषित करेगी। 5 जनवरी से 14 जनवरी तक राज्य स्तर चयन समिति की कार्रवाई की...