इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- शनिवार सुबह इकदिल थाना क्षेत्र के गांव पिथ्थीपुरा निवासी 58 वर्षीय विनोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्थित ददरौआ सरकार के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। यात्रा के दौरान क्षेत्र में हाईवे किनारे एक होटल पर चाय-नाश्ता करने के लिए सभी लोग रुके थे। इसी दौरान विनोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन घबरा गए और उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सीएचसी पहुंचने पर अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जांच के बाद विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...