इटावा औरैया, अगस्त 6 -- महेवा की ग्राम पंचायत पुरावली में जिला पंचायत द्वारा बनाया जा रहा नाला का कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है जिससे गांव में जल निकास की सुविधा नहीं हो पा रही वही रास्ता भी खुदा पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।इस बारे में पूर्व प्रधान सुभाष यादव ने बताया कि गांव में जिला पंचायत द्वारा बनाया गया नाला जो कि अभी तक अधूरा पड़ा है चूंकि गांव के मजरा ढकाताल का घरों का पानी व बारिश का पानी उसी नाले से होकर निकलता है । नाला अधूरा रहने से सड़क से होकर पानी का निकास होता है किंतु सड़क धीमे धीमे पानी के कारण सड़क भी धसक रही है । पूर्व प्रधान ने बताया कि इस कार्य के लिए ब्लॉक से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र भी दिया किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। प्रधान नवाब सिंह राजपूत,समाजसेवी विमल राजपूत,क्ष...