इटावा औरैया, मई 11 -- एक साल पहले से बच्चों के लिए निर्माण कराए जा रहे हाल अधूरा निर्माण तथा शुद्ध पेयजल के लिए आरओ खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते जल्द सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने रविवार को ऊसराहार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। छात्राओं की उपस्थिति भोजन की गुणवत्ता शिक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लेकर छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। भोजन की गुणवत्ता को परखकर मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए शौचालयों और हॉस्टल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। शिक्षिकाओं और प्रभारी वार्डेन रुचि से बच्चों की स्वच्छता और नियमित कक्षाएं संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है विद्याल...