इटावा औरैया, अक्टूबर 31 -- इटावा, संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एचएन नगर निवासी अधिवक्ता मलखान सिंह ने बताया कि वे कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हर प्रकाश शुक्ला के साथ वकालत करते हैं। उनके पास अनिल कुमार निवासी नगला सुभान सैफई जो पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई स्थित कैंडी इंटरप्राइजेज की कैंटीन का संचालक है। अपनी समस्या लेकर आया था। अनिल कुमार ने अधिवक्ता को बताया कि कैंटीन सेवाओं का करीब 30 हजार बकाया है, जो प्रशिक्षण केंद्र का प्रबंधक विपिन यादव भुगतान नहीं कर रहा है। अधिवक्ता ने अनिल कुमार की ओर से एक प्रार्थना पत्र तैयार कर पीएनबी मंडल कार्यालय को भेजा। आरोप है कि इस बात की जानकारी किसी तरह प्रबंधक विपिन यादव को ...