इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- कस्बा क्षेत्र स्थित मंडी रोड पर रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूराम यादव के पुत्र देवराज यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। गुड़गांव में निजी कंपनी में कार्यरत देवराज के असामयिक निधन की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही अधिवक्ता बड़ी संख्या में उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। अधिवक्ताओं ने दुख की इस घड़ी में परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में हरिश्चंद्र पांडेय, महावीर सिंह, सुभाष चंद्र यादव, सुरेश चंद, सत्य प्रकाश राजा, सुबोध यादव, सुधीर कुमार, अनिल तिवारी, मान सिंह, कृष्ण हरी दुबे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...